अब जेल में नहीं लगेगी मोबाईल पर रोक
अंबिकापुर समेत सभी जेलों में कैदियों को मोबाइल ले जाने से अब कोई नहीं रोकेगा। दरअसल लगातार जेल में कैदियों द्वारा मोबाइल के इस्तेमाल की ख़बरों से जेल प्रशासन के साथ साथ सरकार भी परेशान रही है। कैदियों तक मोबाईल न पहुंचे इसके लिए जेल विभाग ने भरसक कोशिशें की गईं लेकिन तमाम कवायदों को ठेंगा दिखाते हुए कैदियों के पास हर बार मोबाइल निकल ही आता है।
लिहाज़ा सरकार की पहल पर अब हर जेल में मोबाइल जाम करने वाले जैमर पहुच चुके हैं। इन्हें जेल मुख्यालय में रखा गया है। अब जैमर कंपनी के प्रतिनिधियों का इंतजार है। उनके पहुंचने के बाद जैमर लगाने की प्रक्रिया शुरु की जाएगी। अफसरों का कहना है कि जैमर लगाने में ज्यादा समस्या नहीं आएगी। ये जैमर रायपुर, बिलासपुर, अंबिकापुर, दुर्ग और जगदलपुर सहित चार अन्य जिला जेलों में जाएंगे।
यानी अब कैदियों के पास मोबाइल पहुंच भी गया तो जैमर की वजह से मोबाइल काम नहीं करेगा। जैमरों के लग जाने से जेल प्रशासन काफी खुश ही क्योंकि जैमर लग जाने से जेल प्रशासन की मोबाइल के चलते बार-बार होने वाली फज़ीहत रूक जाएगी।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें
सदस्यता लें टिप्पणियाँ भेजें [Atom]
<< मुख्यपृष्ठ