कैदियों के चाकर डिप्टी जेलर निलंबित
ये खबर अंबिकापुर की है, वहां के कैदियों की चाकरी करने वाले डिप्टी जेलर को निलंबित कर दिया गया है.निलंबन की कार्रवाई डीजी ने की है. दरअसल अंबिकापुर केंद्रीय जेल में इस डिप्टी जेलर का काम था कैदियों से सरकारी कायदों की तालीम करवाना, लेकिन ये जनाब कैदियों की संगत में पूरी तरह बदल गये. कैदियों को अपने इशारे से काम करवाने की बजाय खुद उनके हुक्म के गुलाम हो गए. जब कैदी फोन पर बात करना चाहते तो जेलर साहब मोबाइल की व्यवस्था कराते. कैदी जब कहते कि उन्हें किसी से मिलना है तो जेलर साहब उन्हें सरकारी कायदे कानून तोड़कर मिलवाने का बंदोबस्त करते.
डिप्टी जेलर पर ये आरोप लंबे समय से लग रहे थे. शिकायत पर जांच हुई तो जेलर साहब पर लगे आरोप सही पाए गए. तत्पश्चात ये कार्रवाई की गई. डीजी ने अंबिकापुर जेल को भी लगातार शिकायतों के चलते फटकार लगाई है. कुछ दिन पहले ही जेल में कुछ कैदियों द्वारा एक कैदी को इस कदर पीटा गया था कि उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा और खबरों के मुताबिक वो बोल पाने की हालत में नहीं था.हांलाकि जब इस संबंध में जेल प्रशासन से बात की गई तो उन्होंने मारपीट से साफ इंकार कर दिया.
डिप्टी जेलर पर ये आरोप लंबे समय से लग रहे थे. शिकायत पर जांच हुई तो जेलर साहब पर लगे आरोप सही पाए गए. तत्पश्चात ये कार्रवाई की गई. डीजी ने अंबिकापुर जेल को भी लगातार शिकायतों के चलते फटकार लगाई है. कुछ दिन पहले ही जेल में कुछ कैदियों द्वारा एक कैदी को इस कदर पीटा गया था कि उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा और खबरों के मुताबिक वो बोल पाने की हालत में नहीं था.हांलाकि जब इस संबंध में जेल प्रशासन से बात की गई तो उन्होंने मारपीट से साफ इंकार कर दिया.
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें
सदस्यता लें टिप्पणियाँ भेजें [Atom]
<< मुख्यपृष्ठ