अम्बिकापुर खबर (Ambikapur News)

इसमें अंबिकापुर की खबरें होंगी अगर आप के पास भी शहर की कोई खबर है तो आप मुझे मेल कर सकते हैं- ambikapuriya@gmail.com पर

शनिवार, 19 सितंबर 2009

ममता जी हम जंगलवासियों की भी सुन लो..!

सरगुजा रेलवे संघर्ष समिति सरगुजा ने रेलमंत्री सुश्री ममता बनर्जी को एक पत्र लिखा है, जिसमें दो मांगे रखी हैं. पहली मांग- चिरमिरी से नागपुर हाल्ट स्टेशन (दूरी 7 किमी) को जोड़ने एवं सूरजपुर रोड से तारा तक बनाई जा रही इंडिया बुल्स क. की रेल लाइन को सूरजपुर रोड- अम्बिकापुर-लखनपुर-उदयपुर होकर तारा ग्राम तक बनाने के सम्बन्ध में. दूसरी ओर कोरबा से चोटिया तक प्रकाश इंडस्ट्रीज लि. द्वारा संभावित बनाये जाने वाली रेल लाइन को चोटिया से आगे बढाकर तारा तक जोड़ देने फलस्वरूप अम्बिकापुर-तारा-चोटिया-कोरबा रेल पथ बनाये जाने की मांग की है. समिति का कहना है की पहली मांग- चिरमिरी-नागपुर हाल्ट स्टेशन (7 किमी) जोड़ देने से- चिरमिरी-मनेन्द्रगढ़-अम्बिकापुर-विश्रामपुर-सूरजपुर रोड-बैकुंठपुर रोड आदि सभी स्थानों के नागरिकों को एक साथ अम्बिकापुर से छूटने वाली और चिरमिरी से छूटने वाली गाड़ियों का लाभ मिलेगा. ये रेल मार्ग अम्बिकार-चिरमिरी-बोरीडांड़-अनूपपुर रेल मार्ग बन सकता है। इससे सरगुजा की 20 लाख जनसंख्या को फायदा होगा.
दूसरी मांग के अनुसार- अम्बिकापुर से तारा तक रेल पथ बनाने से लखनपुर और उदयपुर क्षेत्र की जनता को भी लाभ होगा. उधर कोरबा से चोटिया रेलमार्ग बन जाने से कोरबा-दर्री-क टघोरा-पोंडी-उपरोड़ा-मड़ई तथा चोटिया की जनता तो लाभान्वित होगी ही, चोटिया से तारा केवल 34 किमी और जोड़ देने से यह रेल पथ कोरबा-चोटिया-तारा-अम्बिकापुर रेल पथ बन जायेगा. और इससे कोरबा-सरगुजा-कोरिया क्षेत्रों की 50 लाख से अधिक जनता को लाभ मिलेगा. समिति ने मांग की है कि इंडिया बुल्स क. तथा प्रकाश इन्डस्ट्रीज लि. दोनों को लाईन बनाने के लिये दी जा रही अनुमति में भारत सरकार भी साझेदारी करे और स्वयं चोटिया से तारा तक अपने खर्चे से रेल लाईन का निर्माण करे. इस तरह कम लागत में कोरबा से अम्बिकापुर रेल पथ बनाया जा सकता है. समिति ने पत्र की प्रतिलिपियाँ मुख्यमंत्री, सांसद और विधायक को भेजी है. गौरतलब है की सरगुजा रेलवे संघर्ष समिति ने इलाके में रेल सुविधाओ की मांग के लिए आन्दोलन करता आया है.

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें

सदस्यता लें टिप्पणियाँ भेजें [Atom]

<< मुख्यपृष्ठ

 
चिट्ठाजगत