छत्तीसगढ़ शिक्षाकर्मी 2009 की रिज़ल्ट की घोषणा के कुछ ही देर बाद सर्वर बैठा, साइट में घुसा वायरस
रिज़ल्ट की घोषणा के कुछ ही देर बाद सर्वर बैठा, साइट में घुसा वायरस
9 जनवरी. छत्तीसगढ़ व्यावसायिक शिक्षा मंडल द्वारा वर्ष 2009 के शिक्षाकर्मी परिणाम घोषित होने के कुछ ही देर बाद ही सर्वर बैठ गया. इसके बाद इसके बाद नतीजे cgmis.com पर बांटे गए.लेकिन यहां भी वही ढाक के तीन पात. पहले तो साइट से लिंक नहीं मिल रहा था लेकिन बाद में इस साइट में वायरस घुस गया.गुगल क्रोम इस साइट को खोलने से मना कर रहा है. इसे खोलना कंप्युटर के लिए हानिकारक बता रहा है.
अपना रिजल्ट नहीं देख पाने के चलते छात्र काफी निराश हैं. सुबह से ही छत्तीसगढ़ के सभी शहरों में इंटरनेट पार्लर के बाहर छात्रों की भारी भीड़ देखी जा सकती है. छात्र इंतज़ार में है कि कब सर्वर ठीक हो और वे अपना परिणाम जान सकें. परिणाम न देख पाने से इंटरनेट कैफे के मालिक भी काफी दुखी हैं. उन्हें अच्छी खासी कमाई की उम्मीद थी लेकिन उनकी उम्मीदों ने दम तोड़ दिया. चूंकि इस परीक्षा का परिणाम की जानकारी सिर्फ इंटरनेट के ज़रिए दी गई है. लिहाज़ा छात्र कहीं और से अपने परिणाम नहीं जान सकते. व्यापम के कार्यालय में छात्रों के फोन आ रहे हैं. लेकिन दिक्कत है कि शनिवार को छुट्टी होने की वजह से निराश होना पड़ रहा है.
ambikpaurnews को जानकारी मिली है कि व्यापम के अधिकारी उनकी साइट की देखरेख करने वाली एंजेंसी के लगातार संपर्क में हैं वे इस इस सिलसिले में कुछ ही देर में एक बैठक करने जा रहे हैं जिसमें इस समस्या के समाधान पर चर्चा होगी.
9 जनवरी. छत्तीसगढ़ व्यावसायिक शिक्षा मंडल द्वारा वर्ष 2009 के शिक्षाकर्मी परिणाम घोषित होने के कुछ ही देर बाद ही सर्वर बैठ गया. इसके बाद इसके बाद नतीजे cgmis.com पर बांटे गए.लेकिन यहां भी वही ढाक के तीन पात. पहले तो साइट से लिंक नहीं मिल रहा था लेकिन बाद में इस साइट में वायरस घुस गया.गुगल क्रोम इस साइट को खोलने से मना कर रहा है. इसे खोलना कंप्युटर के लिए हानिकारक बता रहा है.
अपना रिजल्ट नहीं देख पाने के चलते छात्र काफी निराश हैं. सुबह से ही छत्तीसगढ़ के सभी शहरों में इंटरनेट पार्लर के बाहर छात्रों की भारी भीड़ देखी जा सकती है. छात्र इंतज़ार में है कि कब सर्वर ठीक हो और वे अपना परिणाम जान सकें. परिणाम न देख पाने से इंटरनेट कैफे के मालिक भी काफी दुखी हैं. उन्हें अच्छी खासी कमाई की उम्मीद थी लेकिन उनकी उम्मीदों ने दम तोड़ दिया. चूंकि इस परीक्षा का परिणाम की जानकारी सिर्फ इंटरनेट के ज़रिए दी गई है. लिहाज़ा छात्र कहीं और से अपने परिणाम नहीं जान सकते. व्यापम के कार्यालय में छात्रों के फोन आ रहे हैं. लेकिन दिक्कत है कि शनिवार को छुट्टी होने की वजह से निराश होना पड़ रहा है.
ambikpaurnews को जानकारी मिली है कि व्यापम के अधिकारी उनकी साइट की देखरेख करने वाली एंजेंसी के लगातार संपर्क में हैं वे इस इस सिलसिले में कुछ ही देर में एक बैठक करने जा रहे हैं जिसमें इस समस्या के समाधान पर चर्चा होगी.
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें
सदस्यता लें टिप्पणियाँ भेजें [Atom]
<< मुख्यपृष्ठ