गोवर्धन हत्याकांड का जल्द होगा खुलासा- आईजी आर सी पटेल
सरगुजा रेंज के आईजी आर सी पटेल ने दावा किया है कि जल्द ही गोवर्धन हत्याकांड का खुलासा कर दिया जाएगा. आर सी पटेल ने अंबिकापुर.ब्लागस्पाट.कॉम को टेलीफोन पर बताया कि इस हत्याकांड में पुलिस के हाथ कुछ अहम सुराग लगे हैं.लेकिन ये सुराग क्या हैं इसका खुलासा करने से उन्होंने इंकार कर दिया. उनका कहना है कि पुलिस के हाथ इस हत्याकांड से संबंधित जो जानकारी हाथ लगी है अगर वो सार्वजनिक कर दिया गया तो इससे गोवर्धन हत्याकांड की जांच प्रभावित हो सकती है. उन्होंने ये भी बताने से इंकार कर दिया कि गोर्वधन अग्रवाल की हत्या में भाड़े के शूटरों को लाया गया था या नहीं. उन्होंने ये ज़रूर बताया कि पुलिस इस नतीजे पर पहुंच चुकी है कि हत्या व्यावसायिक रंजिश का नतीजा है.
गौरतलब है कि कोयले के व्यापारी गोवर्धन अग्रवाल हत्याकांड ने पूरे शहर ही नहीं प्रदेश को हिलाकर रख दिया था. आम तौर पर शांत माने जाने वाले शहर अंबिकापुर में सरेआम हत्यारे ने बीटीआई के पास गोली मार दी थी जिससे गोवर्धन की मौत हो गई थी. इस घटना के पूर्व गृहमंत्री रामविचार नेताम ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया था.
गौरतलब है कि कोयले के व्यापारी गोवर्धन अग्रवाल हत्याकांड ने पूरे शहर ही नहीं प्रदेश को हिलाकर रख दिया था. आम तौर पर शांत माने जाने वाले शहर अंबिकापुर में सरेआम हत्यारे ने बीटीआई के पास गोली मार दी थी जिससे गोवर्धन की मौत हो गई थी. इस घटना के पूर्व गृहमंत्री रामविचार नेताम ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया था.
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें
सदस्यता लें टिप्पणियाँ भेजें [Atom]
<< मुख्यपृष्ठ